फतेहपुर/खागा, । बीएसए के निर्देश पर शनिवार को अमौली विकास खंड में स्थित परिषदीय विद्यालयों की सघन जांच कराई गई। जांच के केन्द्र में शिक्षकों की उपस्थिति रही। बीएसए शिक्षकों की विद्यालयों में नियमित उपस्थिति को लेकर बेहद गंभीर हैं। जांच के दौरान कई शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक अनुपस्थित मिले हैं।
अमौली ब्लॉक में अन्य विकास खंडों के बीईओ सुबह आठ बजे ही पहुंच गए थे। बीईओ ने स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति पर सबसे अधिक ध्यान दिया। ऐसी शिकायतें मिल रही थी कि शिक्षक अपने विद्यालयों में नियमित रूप से उपस्थित नहीं हो रहे हैं। औचक निरीक्षण की खबर मिलते ही शिक्षकों में खलबली मच गई। बताते हैं कि जो शिक्षक अपने निजी साधनों से स्कूल जाते हैं, वे समय पर स्कूल पहुंचते हैं लेकिन जो शिक्षक दूसरे साधनों का प्रयोग करते हैं, उन्हें कुछ देर हो जाती है। लोगों ने कहा कि दूर दराज में स्थित स्कूलों के शिक्षकों की व्यवहारिक समस्याओं का ध्यान भी रखना चाहिए। विभाग ने निरीक्षण के आंकड़े जारी नहीं किए लेकिन सूत्र बताते हैं कि अनेक शिक्षक शिक्षामित्र व अनुदेशक स्कूलों से गैरहाजिर पाए गए हैं।
0 टिप्पणियाँ