👇Primary Ka Master Latest Updates👇

बैग रखने के विवाद में बच्चों ने स्कूल जाना छोड़ा

करहल। थाना क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय हरदासपुर के अनुसूचित जाति के कई बच्चों ने कुछ दिनों से स्कूल जाना बंद कर दिया है। कहा जा रहा है कि कुछ दिन पहले बैग रखे जाने को लेकर हुए झगड़े के बाद बच्चे भयभीत हैं। परिजन उन्हें घर पर ही पढ़ा रहे हैं। हांलाकि इस संबंध में अभी कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है।

प्राथमिक विद्यालय हरदासपुर में करीब 10 दिन पूर्व बच्चों के बीच बैग रखने को लेकर



विवाद हो गया था। इस विवाद के बाद हरदासपुर और नगला सीताराम के अभिभावकों ने स्कूल आकर हंगामा किया था। उनके बीच मारपीट भी हुई थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। इस घटना के बाद नगला सीताराम के रहने वाले अनुसूचित जाति के कुछ बच्चों ने भय के चलते स्कूल जाना छोड़ दिया है। वह घर पर ही पढ़ रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,