वरिष्ठ नागरिकों को तेजी से दिलाएं आयुष्मान कवर
लखनऊ, विसं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरुप 70 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के प्रदेशवासियों को आयुष्मान कार्ड का लाभ देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। इस संबंध में विभाग को सभी आवश्यक कार्य व प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक पात्र लोगों को आयुष्मान कार्ड का लाभ मिल सके। मुख्यमंत्री ने सोमवार को उच्च स्तरीय बैठक में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण,चिकित्सा शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की तथा अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
0 टिप्पणियाँ