लखनऊ। शहरों में एक से 31 अक्तूबर तक संचारी रोग नियंत्रण और 11 से 31 अक्तूबर तक विशेष दस्तक अभियान चलाया जाएगा। स्थानीय निकाय निदेशक अनुज कुमार ने इस संबंध में निकायों को निर्देश भेज दिया है। इसमें कहा गया है कि दिमागी बुखार, अन्य वेक्टर जनित रोगों व जल जनित रोगों की रोकथाम के साथ साफ-सफाई अभियान चलाया जाएगा।
मोहल्ला निगरानी समितियों के माध्यम से यह अभियान चलाया जाएगा। शहरी क्षेत्रों में फागिंग करवाना, स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई हाई रिक्त क्षेत्रों की सूची में चिह्नित स्थानों पर अभियान चलाकर रोकथाम के काम किए जाएं। खुली नालियों को ढकने की व्यवस्था, नालियों कचरों की सफाई करवाई जाएगी। हैंडपंपों के पास अपशिष्ट जल निकलने के लिए सोक पिट का निर्माण करवाया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ