👇Primary Ka Master Latest Updates👇

माध्यमिक विद्यालयों में संविदा पर कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को पारिश्रामिक दिलाने हेतु प्रार्थना पत्र

विषय- पारिश्रामिक दिलाने हेतु प्रार्थना पत्र।


महोदय,


पत्रांक / आ० सो०च०श्रे०/8892-93/2023-24 दिनांक 08-01-2024 द्वारा बालाजी इन्टर प्राइजेज छोटा भरवारा गोमती नगर लखनऊ के माध्यम से संयुक्त शिक्षा निदेशक झांसी मंडल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की चयन प्रक्रिया के द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय के आदेशानुसार जनपद झांसी के अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में 10 जनवरी 2024 को कार्यभार ग्रहण कराया गया और वे अभ्यर्थी आज भी सेवारत है।


परन्तु महोदय आज तक इन सात माहों में कुछ अभ्यर्थियों को मार्च माह में 5000/- रु० का पारिश्रमिक मिला इसके बाद से आज तक किसी भी अभ्यर्थी को कोई पारिश्रमिक नहीं प्रदान किया गया। श्रीमान हम लोगों की आर्थिक स्थिति पहले से कमजोर थी परन्तु अव तो परिवार पालना भी मुश्किल हो गया है


क्योंकि इतने दिन से पारिश्रमिक न मिलने के कारण हम लोगों का परिवार कष्ट मय जीवन व्यतीत कर रहा है। अतः श्रीमान हमारी आर्थिक समस्या और आज की महंगाई को देखते हुये हमे पारिश्रमिक दिलाने की कृपा करें। इस कार्य के लिये आप का सदा आभारी रहूंगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,