नई दिल्ली, । सार्वजनिक खरीद के ऑनलाइन मंच जीईएम (जेम) पोर्टल के लिए अगले डेढ़ वर्ष में देशभर में पांच हजार जेम सहायक नियुक्त किए जाएंगे। यह जानकारी जेम के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत बी. चव्हाण ने शुक्रवार को दी।
उन्होंने बताया कि हम जेम के उपयोग को सरल बनाने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं, जिससे जेम का उपयोग तेजी से बढ़ रही है। पंचायती राज विभाग से जुड़े ऑफिस भी इसके जरिए खरीदारी कर रहे हैं। इसी कड़ी में हम जेम सहायक नियुक्त करेंगे, जो जेम प्लेटफॉर्म पर काम करने में सहयोग करेंगे।
शुल्क में कटौती
इसी के साथ जीईएम ने अपने पोर्टल पर विक्रेताओं और सेवा प्रदाताओं पर लगाए जाने वाले लेनदेन शुल्क में बड़ी कटौती कर दी है। 10 लाख तक के सभी ऑर्डर पर शुल्क को शून्य कर दिया है। इससे पहले पांच लाख तक के ऑर्डर पर शून्य शुल्क था। जेम के जरिए 90 फीसदी खरीदारी 10 लाख से कम कीमत की होती है।
0 टिप्पणियाँ