फखरपुर (वहराइच) उच्च प्राथमिक विद्यालय ढोंगाही बटुरहा ने विद्यालय में साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिक्षक संतकुमार चौबे ने कक्षाओं में नियमित यूनीफार्म में विद्यालय आने वाले, गृहकार्य नियमित पूर्ण करने व विद्यालय में बेहतर प्रदर्शन
करने वाले छात्रों को स्टेशनरी देकर सम्मानित किया। कक्षाओं के एक सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी को केले का पौधा देकर अपने घर में रोपने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर परवीन अख्तर, एसके चौबे, विवेक सिंह, विभाकर द्विवेदी सरिता, सुरेश, प्रशांत उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ