ऊंचाहार में छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षामित्र पर कार्यवाही शुरू
ऊंचाहार । बीते माह कंपोजिट विद्यालय के शिक्षा मित्र द्वारा छात्रा के साथ छेड़छाड़, दुष्कर्म की कोशिश करने के मामले में उसके विरुद्ध शिक्षा विभाग ने भी कार्रवाई शुरू कर दी। उसकी सेवा समाप्त करने के लिए ग्राम शिक्षा समिति की बैठक करने का आदेश दिया गया है।
मामला कंपोजिट विद्यालय परसीपुर का है। इस विद्यालय में तैनात शिक्षामित्र द्वारा विद्यालय की ही एक छात्रा के साथ कुछ माह पूर्व छेड़छाड़ और दुष्कर्म करने की कोशिश की गई थी।
मामले में पीड़िता के अभिभावक द्वारा मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इसके बाद शिक्षामित्र को गिरफ्तार करके पुलिस ने जेल भेज दिया है। अब इस मामले में शिक्षा विभाग ने भी कार्यवाही शुरू की है। खंड शिक्षा अधिकारी ने ग्राम शिक्षा समिति को पत्र लिखकर बैठक आहूत करके इसकी सेवा समाप्त करने का निर्देश दिया है। साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी ने लिखा है कि न्यायालय द्वारा जमानत मिलने के बाद भी आरोपित द्वारा पीड़ितों को धमकाया जा रहा है। तरह-तरह से उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। न्यायालय द्वारा दी गई जमानत की शर्तों का पालन भी नहीं किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ