विद्याज्ञान स्कूल शैक्षिक वर्ष 2025-26 में निशुल्क आवासीय शिक्षा के लिए कक्षा छह स्तर पर प्रवेश के लिए प्रारंभिक लिखित परीक्षा रविवार एक दिसंबर को आयोजित की जा रही है। इसमें कक्षा छह स्तर पर प्रवेश के लिए प्रारंभिक लिखित परीक्षा होगी।
इसके अलावा परिषदीय, राजकीय, सहायता प्राप्त व मान्यता प्राप्त प्राथमिक विद्यालयों के पात्र छात्र-छात्राओं को परीक्षा में सम्मिलित कराने के लिए बालक व बालिकाओं के अलग अलग आवेदन पत्र व विद्याज्ञान प्रचार सामग्री सहित उपलब्ध कराए गए हैं। इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी ने कहा है कि तत्काल विद्याज्ञान प्रचार साम्रग्री व आवेदन पत्र कार्यालय से प्राप्त कर लें और प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा पांच में अध्ययनरत पात्र छात्र-छात्राओं को कक्षा छह स्तर पर प्रवेश के लिए प्रारंभिक लिखित परीक्षा एक दिसंबर में सम्मिलित कराने के लिए आवेदन पत्र भरवाकर कार्यालय में उपलब्ध कराएं।
0 टिप्पणियाँ