पढ़ाने के रोचक तरीके सुझाए

प्रयागराज, पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज में बुधवार को जिला स्तरीय शिक्षण अधिगम सामग्री (टीएलएम) प्रदर्शनी 2024 आयोजित की गई। सह जिला विद्यालय निरीक्षक लाल बाबू मौर्य और प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया गया। प्रदर्शनी में सभी राजकीय विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया और बच्चों को पढ़ाने के एक से बढ़कर एक रोचक तरीके प्रदर्शित किए।


हिंदी में मेजबान स्कूल की शिखा वर्मा, गणित में पूजा पटेल और अर्थशास्त्रत्त् में रूपचंद गौतम, अंग्रेजी में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, हंडिया की रश्मि प्रिया सिंह, भौतिक विज्ञान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय, कमला नगर के डॉ. धनंजय यादव और जीव विज्ञान में अविनाश द्विवेदी, रसायन विज्ञान में जीजीआईसी, नारीबारी की नीलम कुमारी और नागरिक शास्त्रत्त् में शोभा कुमारी, भूगोल में जीजीआईसी, सिविल लाइंस की कनिका यादव जबकि इतिहास में जीजीआईसी, कटरा की रूबी मिश्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पुरस्कार वितरण उप प्रधानाचार्य बंशराज एवं डॉ. अब्दुल कादिर ने किया। संचालन रविंद्र यादव, संयोजन विनय प्रकाश और राकेश निर्मल ने किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं अब मंडल स्तरीय टीएलएम प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

👇Primary Ka Master Latest Updates👇