प्रयागराज। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ प्रयागराज इकाई की बैठक रविवार को शिक्षक भवन साउथ मलाका में हुई। जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने सभी ब्लॉक अध्यक्ष और मंत्री से उनके ब्लॉकों की समस्याओं पर बिन्दुवार चर्चा की। नवनिर्वाचित तहसील प्रभारी और संघर्ष समिति के सदस्यों से परिचय प्राप्त कर शिक्षकों की समस्याओं को ब्लॉकों में रजिस्टर में दर्ज कर निस्तारण करवाने के निर्देश दिए। कहा कि इसकी प्रतिमाह समीक्षा भी की जाएगी। जिला मंत्री डॉ. शिव बहादुर यादव, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार तिवारी, अर्चना मिश्रा आदि की मौजूद रहीं।
0 टिप्पणियाँ