शाहजहांपुर। बेसिक शिक्षा परिषद के जिन विद्यालयों में 80 प्रतिशत विद्यार्थी दक्ष मिलेंगे, उन विद्यालयों को ही निपुण घोषित किया जाएगा। सभी विद्यालयों का आकलन अक्तूबर, दिसंबर तथा अगले वर्ष माह फरवरी में होगा। इसके लिए डायट प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिया गया है। वे निपुण एप के माध्यम से आकलन करेंगे।
डायट प्रवक्ता बीएल मौर्य ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में भी निपुण भारत मिशन चलाया जा रहा है। अभी तक प्री-नर्सरी से कक्षा तीन तक यह मिशन चल रहा था, लेकिन अब इसे कक्षा दो तक ही चलाया जाएगा। नई गाइडलाइन जारी होने के बाद अब विद्यालयों में तैयारियां शुरू हो गईं हैं। राज्य स्तरीय टास्क फोर्स के साथ डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) कोर्स के प्रशिक्षुओं की मदद से बेहतर ढंग से इसका आकलन किया जाएगा। जो विद्यार्थी कमजोर होंगे, उन्हें चिह्नित कर अलग से अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर पढ़ाई कराई जाएगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी समय-समय पर टीमें गठित कर निपुण मिशन की समीक्षा करेंगी।
0 टिप्पणियाँ