PRIMARY KA MASTER: अब चार बार परीक्षा देगे परिषदीय स्कूलों के बच्चे

कानपुर देहात,। बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों में सत्र परीक्षाओं का आयोजन 18 सिंतबर से किया जाएगा। परिषदीय स्कूलों में पंजीकृत बच्चों को अब चार परीक्षाए देनी होगी। इस परीक्षा के जरिए चिह्नित कमजोर बच्चों की पहचान कर उपचारात्मक शिक्षण प्रदान किया जाएगा। इससे बच्चों के शैक्षिक स्तर में सुधार होगा।

जनपद के 1920 परिषदीय स्कूलों में तकरीबन डेढ़ लाख बच्चे पंजीकृत है। स्कूलों में बच्चों को गणित व भाषा में निपुण बनाने के लिए एसेसमेंट के साथ एआरपी पर्यवेक्षण भी प्रदान कर रहे है। परिषदीय डीजी की ओर से सभी जनपदों के बीएसए को भेजे पत्र में निर्देश दिए गए है कि आगामी 18 सिंतबर से सत्र परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। परीक्षाए 24 सिंतबर को समाप्त होगी। परीक्षा के लिए शिक्षक कक्षावार पाठ्यक्रम का विभाजन तैयार कर प्रश्न-पत्र तैयार करेंगे। परीक्षा संपन्न होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं का श्ुचिता पूर्ण मूल्यांकन कर रिपोर्ट कार्ड तैयार कर अभिभावकों की बैठक में बच्चों की शैक्षिक प्रगति साझा करेंगे। अधिगम स्तर में कठिनाई महसूस करने वाले बच्चों को उपचारात्मक शिक्षण प्रदान किया जाएगा। निपुण लक्ष्य से इतर बच्चों के अधिगम स्तर में हो रही कठिनाइयों का आकलन करने के बाद शिक्षक विषय वस्तु के लिहाज से बच्चों को शिक्षा प्रदान करेंगे।परीक्षाओं को लेकर शिक्षक अभी से तैयारियों में जुट गए है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

👇Primary Ka Master Latest Updates👇