'मैं तो RSS से जुड़ा हुआ हूं फिर भी...', 69000 शिक्षक भर्ती मामले में प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी ने कह दी बड़ी बात
UP 69000 Teacher Recruitment : उत्तर प्रदेश में 69000 शिक्षक भर्ती मामला काफी गर्माया हुआ है. राजधानी लखनऊ में 69 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने मंगलवार को योगी सरकार के मंत्री आशीष पटेल के आवास के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान आशीष पटेल ने आंदोलनरत अभ्यर्थियों से बातचीत की. वहीं यूपी तक ने प्रदर्शन कर रहे कई अभ्यर्थियों से बात की और उन्होंने अपनी पीड़ा खुलकर बताई.
अभ्यर्थियों ने कह दी बड़ी बात
अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे एक अभ्यर्थी ने यूपी तक से बात करते हुए बताया कि, 'मैं सिराथू से हूं, केशव प्रसाद मौर्या की विधानसभा से. कल जब मैं उनके आवास पहुँचा तो वहाँ पुलिस ने मुझे लाठी चला दी. सोचिए, मेरे विधानसभा के डिप्टी सीएम हैं और मैं तो नौकरी माँग रहा हूं. मैं प्रदर्शनकारी नहीं, एक सामान्य नागरिक हूं. पुलिस ने मेरे साथ ऐसा व्यवहार किया जैसे मैं कोई अपराधी हूं. नौकरी माँगना क्या अपराध बन गया है?' अभ्यर्थी ने आगे कहा कि, 'मैं आरएसएस से जुड़ा रहा और पुलिस ने लाठी चलायी. सोचिए मैं तो साथ में खड़ा रहता हूं. मेरे साथ पुलिस ऐसा कर रही है.'
वहीं प्रदर्शन कर रही एक महिला अभ्यर्थी ने बताया कि, 'मैं लड़की हूँ और पिछड़े वर्ग से हूँ, कोई सुनवाई नहीं करता. समाज में जहां महिला सशक्तिकरण की बातें होती हैं, वहां एक पिछड़े वर्ग की महिला नौकरी की मांग पर ही दमन झेलती है. जनरल वर्ग के हमारी कुर्सी पर बैठकर हमें ही मुंह चिढ़ाते हैं और हमारी समस्याओं को नजरअंदाज किया जाता है. हम धरना प्रदर्शन करते हैं, क्या यही हमारा दोष है?'
0 टिप्पणियाँ