नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के तहत दसवीं व 12वीं कक्षाओं
के लिए प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट व आंतरिक मूल्यांकन की प्रक्रिया एक जनवरी से शुरू होगी। वहीं, ठंडे प्रदेशों में स्थित स्कूलों के लिए यह परीक्षाएं पांच नवंबर से पांच दिसंबर तक आयोजित की जाएंगी।
दरअसल ठंडे प्रदेशों में सर्दी के मौसम में स्कूल बंद रहते हैं। इस कारण इन स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षाएं सर्दी का मौसम शुरू होने से पहले आयोजित कराई जाएंगी।
सीबीएसई ने स्कूलों को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। स्कूलों को कहा गया है कि वे प्रैक्टिकल परीक्षाओं को समय पर पूरा करने के लिए कदम उठाएं। स्कूलों को कहा गया है कि वह छात्रों की अंतिम सूची तैयार करें और सुनिश्चित करें कि स्कूल का कोई भी छात्र, जिसका नाम लिस्ट ऑफ कैंडिडेट (एलओसी) में प्रस्तुत नहीं किया गया है, उसे इन प्रैक्टिकल परीक्षाओं व आंतरिक मूल्यांकन में शामिल होने की अनुमति न दी जाए।
0 टिप्पणियाँ