लखनऊ। राज्य सरकार ने प्रदेश के सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में शिक्षकों के 1234 सृजित पदों में से 1124 पदों को पहली मार्च 2024 से स्थाई कर दिया है। गुरुवार को उच्च शिक्षा अनुभाग से शासनादेश जारी किया। पदधारकों को शासन द्वारा समय-समय पर जारी आदेशों के अनुसार महंगाई भत्ता व अन्य भत्ते जो उन्हें अनुमन्य होगा वह भी देय होगा।
23 जुलाई 2015 के शासादेश में शिक्षकों के सृजित 1234 पदों में से नौ पदों को छोड़कर कुल 1225 पदों में से 1124 अस्थाई पदों को एक मार्च 2024 से स्थाई पद में परिवर्तित करने के लिए राज्यपाल ने सहमति प्रदान कर दी है।
0 टिप्पणियाँ