प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट में नवरात्र और दशहरा की छुट्टी हो गई है। हाईकोर्ट 14 अक्तूबर तक बंद रहेगा। ऐसे में जिन फ्रेश दाखिल केसों की सुनवाई कोर्ट में नहीं हो सकी है। उनकी सुनवाई अब 15 अक्तूबर से होगी।
हाईकोर्ट कैलेंडर के अनुसार, दशहरा व दिवाली की छुट्टी की वजह से इस बार अक्तूबर में मात्र 13 दिनों के लिए ही हाईकोर्ट खुलेगा। वहीं, केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण में भी दशहरा व दिवाली की छुट्टी के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।
0 टिप्पणियाँ