इटौंजा,। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कुम्हरावां की 16 छात्राओं की शनिवार शाम को राजमा चावल खाने के बाद अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें पेट दर्द, उल्टियां होने लगीं। स्कूल प्रशासन ने छात्राओं को एंबुलेंस से रामसागर मिश्र अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के बाद उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।
कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं को शाम को खाने में राजमा-चावल दिया गया था। भोजन के बाद अचानक पेट में दर्द होने लगा। वे उल्टियां करने लगीं। इनमें कक्षा आठ की शीतल, प्रियांशी, गरिमा, शांति, कक्षा सात की शालिनी, खुशी, गीता व अन्य छात्राएं हैं। इन्हें पहले सीएचसी ले जाया गया। वहां से डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। सीएचसी इटौंजा के अधीक्षक जेपी सिंह ने बताया कि उल्टी की शिकायत थी। फूड प्वाइजनिंग हो सकती है। छात्राओं ने राजमा-चावल के अलावा आयरन की टेबलेट ली थी। प्रधानाचार्या की सूचना पर खंड शिक्षा अधिकारी बीकेटी प्रीति शुक्ला, एआरपी अनुराग राठौर पहुंचे। उन्होंने बताया कि सभी की हालत ठीक है। सारे बेड भरे होने से दो-दो छात्राएं एक-एक बेड पर लेटी हैं।
0 टिप्पणियाँ