प्रयागराज (प्रमोद यादव)। प्रदेश भर की औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) और सेवायोजन कार्यालयों में समूह ग और घ के 438 पदों पर हुई नियुक्ति को अनियमित बताकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है।
आरोप है कि अनियमित नियुक्ति के बाद प्रमोशन भी कर दिया गया है। आईटीआई और सेवायोजन के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 2003 में योजना बनी। प्रधानाचार्यों और क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारियों को तत्कालीन निदेशक डॉ. गुरुदीप सिंह और अपर निदेशक दीपक कुमार ने भर्ती की अनुमति दी गई।
ये भी पढ़ें - आपराधिक मुकदमे वालों को नहीं मिलेगा बोनस
0 टिप्पणियाँ