👇Primary Ka Master Latest Updates👇

आईआईटी में प्रवेश पाने वाले दिहाड़ी मजदूर के बेटे की पूरी फीस भरेगी सरकार

लखनऊ। मुजफ्फरनगर में रहने वाले दलित छात्र अतुल कुमार को आईआईटी धनबाद में प्रवेश दिलाने के लिए अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मदद के लिए आगे आए हैं। प्रदेश की छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत समाज कल्याण विभाग आईआईटी में लगने वाली पूरी फीस को स्कॉलरशिप के माध्यम से वहन करेगा।

मुजफ्फरनगर के खतौली तहसील के टिटोडा गांव निवासी राजेंद्र कुमार दिहाड़ी मजदूर हैं। उनके बेटे अतुल कुमार का आईआईटी धनबाद में प्रवेश फीस जमा न हो पाने के कारण रुक गया था। अतुल ने आईआईटी जेईई परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग शाखा में सीट पाई थी, लेकिन 24 जून तक फीस जमा न कर पाने के कारण उसका एडमिशन अटक गया।

परिवार ने सभी प्रयास करने के बाद सर्वोच्च न्यायालय का रुख किया। सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में आने के बाद सरकार ने छात्र की पूरी मदद करने का निर्णय लिया। समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने छात्र के परिजनों से फोन पर बात की और उन्हें पूरी पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,