लखनऊ। संयुक्त पेंशनर्स समन्वय समिति के संयोजक एनपी त्रिपाठी, सह संयोजक प्रचार एवं उत्तर प्रदेश पेंशनर्स कल्याण संस्था के महामंत्री ओंकार नाथ तिवारी तथा उपाध्यक्ष गोपी कृष्ण श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनरों को मंहगाई भत्ता/मंहगाई राहत दीवाली से पहले भुगतान किया जाय। जिससे इस महत्वपूर्ण त्योहार को खुशी से मनाया जा सके।
ये भी पढ़ें - 235 शिक्षकों /शिक्षामित्रों /अनुदेशकों का एक दिन का कटा वेतन / मानदेय BSA ने किया बहाल
ये भी पढ़ें - रिटर्न देख निजी क्षेत्र को भाने लगा एनपीएस
उत्तर प्रदेश पेंशनर्स कल्याण संस्था के महामंत्री ओंकार नाथ तिवारी ने बताया कि इस संबंध में एक लिखित पत्र अपर मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री एसपी गोयल को दिया जा चुका है। केन्द्र सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों को जुलाई 2024 से 03 प्रतिशत मंहगाई भत्ता दिए जाने की पहले ही घोषणा की जा चुकी है।
0 टिप्पणियाँ