शिक्षक ने अपने सुसाइड नोट में सहकर्मी शिक्षकों व बीएसए दोनों पर उत्पीड़न के आरोप लगाये हैं ।यह सर्व विदित है कि अधिकारी का सहयोग होने पर एक शिक्षक दूसरे शिक्षक का उत्पीड़न कर सकता है ,आरोपी शिक्षकों को वो ही बीएसए निलंबित कर रहीं है जो ख़ुद आरोपी है बीएसए पर कार्यवाही कब ?
0 टिप्पणियाँ