लखनऊ। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सोमवार को वन विभाग सर्वेयर के 29 पदों पर भर्ती का अंतिम चयन परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग की वेबसाइट ँttps//upsssc.gov.in पर इसे देखा जा सकता है। सचिव अवनीश सक्सेना की ओर से जारी सूचना के मुताबिक इसमें अनारक्षित 14, अनुसूचित जाति नौ, अनुसूचित जनजाति एक और अन्य पिछड़ा वर्ग के पांच अभ्यर्थी हैं।
क्षैतिज आरक्षण में भूतपूर्व सैनिक और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित श्रेणी के एक-एक पद के लिए अभ्यर्थियों के उपलब्ध न होने पर मेरिट क्रम से अन्य अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है। दो अन्य को शर्तों के साथ चयन सूची में शामिल किया गया है।
0 टिप्पणियाँ