प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट के अंतर्गत आने वाले प्रदेश के जिला न्यायालयों में रिक्त विभिन्न प्रकार के 3306 पदों के लिए शुक्रवार से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। इन पदों की न्यूनतम शैक्षिक अर्हता कक्षा छह पास से लेकर स्नातक तक है। खास बात यह है कि एक अभ्यर्थी एक से अधिक पदों के लिए आवेदन कर सकेगा, बशर्ते उसे हर पद के लिए अलग-अलग आवेदन करना होगा।
उत्तर प्रदेश सिविल कोर्ट स्टाफ केंद्रीयकृत भर्ती 2024-25 के तहत जिला न्यायालयों में रिक्त श्रेणी ग और श्रेणी घ के विभिन्न पदों के लिए भर्ती की जाएगी। 3306 में 1639 पद श्रेणी घ और शेष श्रेणी ग के हैं। श्रेणी ग में सर्वाधिक 1054 पद कनिष्ठ सहायक (विभिन्न समतुल्य पद) और देय प्रशिक्षु के हैं, जिसकी शैक्षिक अर्हता इंटरमीडिएट के साथ डोएक सोसाइटी से निर्गत सीसीसी प्रमाण पत्र निर्धारित की गई है। आवेदक को 25/30 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी एवं अंग्रेजी कम्प्यूटर टाइपिंग भी आनी चाहिए। आशुलिपिक श्रेणी तीन का पद भी श्रेणी ग में शामिल है, जिसकी शैक्षिक अर्हता स्नातक एवं नाइटिल निर्धारित की गई है। इस पद के लिए भी डोएक सोसाइटी से निर्गत सीसीसी प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। जबकि इसके लिए भी 25/30 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी एवं अंग्रेजी कम्प्यूटर टाइपिंग भी आनी चाहिए। श्रेणी ग में ड्राइवर पद भी शामिल है, जिसकी शैक्षिक अर्हता हाईस्कूल है, अभ्यर्थी के पास चार पहिया वाहन का लाइसेंस (तीन वर्ष से कम का नहीं) भी होना चाहिए। अब बात करते हैं समूह घ के पदों की तो इसमें स्वीपर कम फर्रास के लिए शैक्षिक योग्यता कक्षा छह पास निर्धारित की गई है। ट्यूबेल आपरेटर सह इलेक्ट्रिशियन के लिए जूनियर हाईस्कूल पास होने के साथ ही औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान या इसके समकक्ष संस्थान से एक साल का सर्टिफिकेट कोर्स भी होना चाहिए।
0 टिप्पणियाँ