लखनऊ। शिक्षकों तथा छात्रों को योग के प्रति जागरूक करने एवं योग को छात्र जीवन का अभिन्न अंग बनाने के उद्देश्य से गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिक्षकों के लिए योग प्रतियोगिता का आयोजन राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, द्वारा कराया जाएगा। इसके तहत जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता की तिथि पांच नवम्बर निर्धारित की गई है।
योग प्रतियोगिता दो स्तरों क्रमश जिला व राज्य स्तर पर आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले दो शिक्षकों (1 महिला, 1 पुरुष) का नाम 12 नवम्बर तक निर्धारित गूगल फॉर्म के माध्यम से राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद को उपलब्ध कराना होगा।
0 टिप्पणियाँ