कानपुर। कानपुर देहात में छुट्टी मांगने पर शिक्षक ने दसवीं के छात्र को जमकर पीटा। शिकायत करने पहुंचे पीड़ित के पिता को स्कूल से भगा दिया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।
कानपुर नगर के सचेंडी थाना क्षेत्र के दूल गांव निवासी जगदीश यादव का 15 वर्षीय पुत्र शिवली के भाऊपुर में लल्ला प्रसाद बनवारी इंटर कॉलेज में कक्षा 10 में पढ़ता है। आरोप है कि वहां कार्यरत शिक्षक आलोक कुमार ने छुट्टी मांगने से नाराज होकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित छात्र ने घर जाकर परिजनों को पूरी बात बताई। इस पर परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए। उसकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट बताई गई है। आरोप है कि स्कूल में शिकायत करने गए तो प्रबंधक ने भी डांट कर भगा दिया।
0 टिप्पणियाँ