👇Primary Ka Master Latest Updates👇

परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की होगी योग प्रतियोगिता

सोनभद्र
बभनी, । जिले के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की योग प्रतियोगिता पांच नवंबर को होगी। यह प्रतियोगिता जनपद और राज्य स्तर पर आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता का उद्श्य छात्रों का सर्वांगीण विकास करना है।


जीवन की अप्रत्याशित चुनौतियों का सामना करने के लिए सतुलित व्यक्तित्व और अच्छा स्वास्थ्य होना चाहिए। छात्रों में संतुलित भावनात्मक प्रवृत्तियों का निर्माण उन्हें एक संतुलित एवं स्वस्थ जीवन की ओर अग्रसर करेगा। इन उद्देश्यों की प्राप्ति में योग की महती भूमिका है। योग शरीर, मन, और भावनाओं को संतुलित करने और उनमें तालमेल बनाने का एक सशक्त साधन है। योग द्वारा प्रारम्भ से ही बच्चों में अच्छी आदतें, बेहतर स्वास्थ्य, अनुशासन एवं नैतिकता के बीज रोपित किए जा सकते हैं। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिक्षकों के लिए योग प्रतियोगिता का आयोजन राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, उप्र, लखनऊ द्वारा कराया जा रहा है। यह प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित किया जाएगा। पहले जिले स्तर पर इसके बाद राज्य स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य शिक्षक के माध्यम से योग को बच्चों के जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित करना है। इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पांडेय ने बताया कि योग प्रतियोगिता को लेकर तैयारी की जा रही है। पांच नवंबर को प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिले स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में चयनित शिक्षक राज्य स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,