👇Primary Ka Master Latest Updates👇

प्रधानाचार्य को बाइक सवारों ने मारीं छह गोलियां, मौत

भदोही/लखनऊ। बाइक सवार दो
बदमाशों ने सोमवार को दिनदहाड़े
कोतवाली क्षेत्र के बसावनपुर गांव के पास


इंद्रबहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज के
प्रभारी प्रधानाचार्य योगेंद्र बहादुर सिंह (56)


की गोली मारकर हत्या कर दी। पोस्टमार्टम
से पता चला कि बदमाशों ने प्रधानाचार्य को


करीब छह गोली मारी और भाग निकले।
प्रधानाचार्य के सीने में दो, पेट में दो, हाथ


और पैर में एक- एक गोली लगी है।



एक गोली कार के टायर पर मारी गई ताकि प्रधानाचार्य को इलाज के लिए अस्पताल न ले जाया जा सके। स्थानीय लोगों का कहना था कि बदमाश जिस तरह से ताबड़तोड़ गोली बरसा रहे थे, उससे रहा था कि प्रधानाचार्य को हर हाल में मौत के घाट उतारना चाह रहे थे।






पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का लग रहा है। फिलहाल हत्या की असली वजह की जांच की जा रही है। मामले में कार चालक संतोष सिंह से पूछताछ की जा रही है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह ने हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने कहा कि हमलावर तुरंत गिरफ्तार नहीं हुए तो संघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,