मेरठ। उप्र. शिक्षा सेवा आयोग के सदस्य डॉ. हरेंद्र कुमार राय ने कहा कि माध्यमिक स्कूलों में टीजीटी-पीजीटी शिक्षकों की भर्ती परीक्षा जनवरी तक कराने की तैयारी है। परीक्षा केंद्रों की उपलब्धता नहीं होने पर इन परीक्षाओं को बोर्ड परीक्षा के बाद कराया जाएगा। उप्र. प्रधानाचार्य परिषद की शनिवार को एमआईईटी इंस्टीट्यूट् में हुई मंडलीय शैक्षिक उन्नयन विचार संगोष्ठी में पहुंचे डॉ. हरेंद्र ने बातचीत में कहा कि प्रदेश में शिक्षकों के खाली पदों को भरने के लिए शिक्षा सेवा आयोग पूरी तैयारी कर रहा है। आयोग की अध्यक्ष ने भी कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
0 टिप्पणियाँ