👇Primary Ka Master Latest Updates👇

स्कूलों में श्रमदान कर बच्चे उगाएंगे अपने लिए सब्जियां

लखनऊ : समाज कल्याण विभाग के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे अब अपनी मेहनत से उगाई सब्जियां खाएंगे। समाज कल्याण विभाग प्रदेश के अपने सभी 110 सर्वोदय स्कूलों में पोषण वाटिकाएं तैयार कराएगा। वाटिका में उगाई गईं मौसमी सब्जियों का इन स्कूलों की मेस में तैयार होने वाले भोजन में इस्तेमाल किया जाएगा।




समाज कल्याण विभाग गरीब बच्चों को आश्रम पद्धति से शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश में 110 सर्वोदय विद्यालय संचालित करता है। इन स्कूलों में कक्षा छह से 12 तक के 33 हजार बच्चे पढ़ते हैं। नियमित और संविदा पर तैनात दो हजार शिक्षक इन स्कूलों में पढ़ाते हैं। कई बार स्कूलों की मेस में बनने वाले भोजन में स्वाद नहीं मिलने की शिकायतें भी आती है। ऐसे में समाज कल्याण विभाग अपने स्कूलों में खाली पड़ी तीन से चार एकड़ जमीन पर पोषण वाटिका बनाएगा। उन्नाव के स्कूल में पहले से पोषण वाटिका है। इसी तर्ज पर शेष सभी स्कूलों में पोषण वाटिका तैयार की जाएगी। पोषण वाटिका को स्कूलों के शिक्षक और छात्रों की मदद से तैयार किया जाएगा। छात्र पोषण

वाटिका में श्रमदान करेंगे और अपने पसंद की सब्जियां उगाएंगे। समाज कल्याण निदेशालय ने सभी जिला समाज कल्याण अधिकारियों को पत्र लिखकर उनके यहां संचालित सर्वोदय स्कूलों का निरीक्षण करके पोषण वाटिका तैयार करने के निर्देश जारी किए हैं। निदेशक समाज कल्याण कुमार प्रशांत का कहना है कि पोषण वाटिका से स्कूलों का वातावरण हरा-भरा हो जाएगा। साथ ही खाली पड़ी भूमि का अच्छा उपयोग होगा। स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अपने पसंद की सब्जियां भी खाने को मिलेंगी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,