👇Primary Ka Master Latest Updates👇

कई जिलों के शिक्षकों का सम्मान

लखनऊ। महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने बेसिक व माध्यमिक शिक्षकों के साथ स्वास्थ्य व सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया। इस मौके पर 24 बेसिक व माध्यमिक शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

मंडलायुक्त ने कहा कि जो हमें जिम्मेदारी मिली है उसे सरकारी नौकरी की तरह नहीं बल्कि सेवा भाव से करना चाहिए। उन्होंने कहा किसमाज में शिक्षकों की भूमिका सबसे अहम है। मंडलायुक्त ने जिन शिक्षकों को सम्मानित किया उनमें बेसिक से राजधानी के शिक्षक सतपाल, शिक्षिका अनीता संतोषी, हरदोई के शिक्षक स्नेह सिंह, वैभव जैन, लखीमपुर खीरी के शिक्षक प्रमोद कुमार वर्मा, ऋतु अवस्थी, रायबरेली से शिक्षक डॉ. राघवेन्द्र शुक्ला, सवित्री देवी, उन्नाव से शिक्षक कृष्ण कुमार यादव, शोभना श्रीवास्तव शामिल रहे।

वहीं माध्यमिक शिक्षकों में लखनऊ से

मनीष सक्सेना, अशोक कुमार, सीतापुर के नरेन्द्र प्रसाद तिवारी, सुनील, रायबरेली के इंद्रजीत, गिरजेश कुमार, लखीमपुर से डॉ कृष्ण चन्द्र मिश्रा, बीना कुमारी, उन्नाव से सारिका सिंह, डॉ. शालिनी त्रिवेदी, हरदोई से डॉ. जयति राजपूत, महेश प्रसाद वर्मा शामिल रहे।

इसके अलावा सफाई कर्मचारियों और स्वास्थ्य कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सयुंक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक डॉ. प्रदीप कुमार सिंह, मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक श्याम किशोर तिवारी, डीआईओएस राकेश कुमार, बीएसए राम प्रवेश, नगर आयुक्त इंद्रजीत सहित शिक्षा विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे।

शिक्षा की गुणवत्ता ही पहचान


लखनऊ। मंडलायुक्त के हाथों सम्मान पाने वाले प्राथमिक विद्यालय राम चौरा के शिक्षक सतपाल ने कहा कि बच्चों में शैक्षिक गुणवत्ता बेहतर होगी तभी हमारी पहचान होगी। वहीं प्राथमिक विद्यालय हनुमंतपुर की शिक्षिका अनीता संतोषी ने कहा कि जब हम नियमित समय से स्कूल जाएंगे, तभी बेहतर शिक्षा दे पाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,