उसावां । ब्लाक उसावां के परिषदीय विद्यालय में तैनात शिक्षक की जिला फरुर्खाबाद क्षेत्र में सड़क हादसे में मृत्यु हो गई। जिसकी सुचना मिलने पर मृतक के साथ स्टाफ में शोक व्याप्त रहा। गुरूवार को बीआरसी पर शोक सभा कर शिक्षकों ने साथी शिक्षक की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
गौरतलब होकि मैनपुरी जनपद के भोंगाव निवासी शाहरुख खान स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदपुर के सरकारी स्कूल में के शिक्षक थे। बताते हैकि शाहरुख खान
प्रतिदिन अपने घर भोंगाव से उसावा आवागमन करते थे। गुरुवार की सुबह वह उसावाँ आने के लिए घर से निकले, और जिला फरुर्खाबाद के कायमगंज क्षेत्र में बघार पुल के पास
अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई साथी शिक्षकों को जैसे ही शाहरुख खान की मृत्यु होने की जानकारी प्राप्त हुई उन्होंने शोकसभा कर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना करते हुए शोक श्रद्धाजंलि अर्पित की , शोकसभा में उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष रामसेवक वर्मा , एनके पाठक, अरुण यादव, अरविंद कुमार यादव, योगेश पाल, अजयपाल, अरुण कुमार शाक्य, धर्मेन्द्र, होरेन्द्र सिंह, शिशुपाल सिंह सहित सभी काफी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ