*[सारी पद्यात्मक सामग्री एक स्थान पर]*
बेसिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश के विद्यालयों में कक्षा 1 से 5 तक की हिंदी-संस्कृत पाठ्यपुस्तकों की सभी कविताऍं, गीत आदि पद्यात्मक सामग्री क्रमशः कक्षानुसार प्रस्तुत है।
पुस्तकों का आलोड़न करने, चित्र लेने, उसे अधिक सुस्पष्ट बनाने और क्रम-विन्यस्त करने में पर्याप्त श्रम हुआ।
आशा है, सुधी पाठकगण इसका यथायोग्य उपयोग करके इस श्रम को सार्थक करेंगे।
(प्रस्तोता : प्रशान्त अग्रवाल, प्रा.वि. डहिया, बरेली)
0 टिप्पणियाँ