विद्यालय प्रबंध समिति बैठक नवंबर 2024 हेतु प्रमुख एजेंडा बिन्दु-
एसएमसी रजिस्टर पर एजेंडा अंकित करने का प्रारूप –
प्राथमिक/कंपोजिट/उच्च प्राथमिक विद्यालय —–के प्रबंध समिति के समस्त सदस्यों को सूचित किया जाता है कि विद्यालय प्रबंध समिति की एक आवश्यक बैठक दिनांक 6 नवंबर 2024 दिन बुधवार को विद्यालय के प्रांगण में समय— बजे से आहूत की गई है ।जिसमें आप सभी सम्मानित सदस्यों की उपस्थिति प्रार्थनीय है । विद्यालय प्रबंध समिति बैठक माह नवंबर 2024 के एजेंडा बिंदु निम्नलिखित हैं –
1-कंपोजिट ग्रांट मद
2-NAT/NAS परीक्षा
3-राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा( केवल कंपोजिट एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों हेतु)
4-ऑपरेशन कायाकल्प
5-स्पोर्ट ग्रांट
6- निपुण लक्ष्य
7-संचारी रोग नियंत्रण
8-नियमित छात्र उपस्थिति
9-माता उन्मुखीकरण
10-मध्याह्न भोजन योजना
11- अन्य बिन्दु
SMC Baithak November 2024 हेतु बैठक का कार्यवृत्त –
पूर्व सूचना के आधार पर विद्यालय प्रबंध समिति की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में अधिकांश सदस्य उपस्थित हुए, जिसमें निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा की गई –
1-कंपोजिट ग्रांट मद में आए हुए धन के उपयोग हेतु क्रय समिति का गठन एवं उसके उपभोग कर चर्चा की गई, कंपोजिट ग्रांट के समुचित उपभोग पर निर्णय लिया गया।
2-NAT/NAS निपुण एसेसमेंट टेस्ट और नेशनल अचीवमेंट सर्वे हेतु पूर्व तैयारी के संबंध में चर्चा की गई।
3– विद्यालय स्तर से राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र डाउनलोड करने हेतु जानकारी दी गई।
4-ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत अवशेष कार्यों हेतु सदस्यों को अवगत कराया गया एवं कार्य हेतु सहयोग की अपेक्षा की गई।
5-स्पोर्ट ग्रांट हेतु आए धन के उपभोग हेतु क्रय समिति का गठन कर उपभोग पर चर्चा की गई।
6-निपुण लक्ष्य प्राप्ति हेतु विशेष चर्चा परिचर्चा की गई ।
7-मौसम के अनुरूप संचारी रोग नियंत्रण पर भी चर्चा परिचर्चा की गई ।
8-छात्र व छात्राओं की नियमित उपस्थिति हेतु अभिभावकों को जागरूक करने हेतु विशेष अभियान चलाने पर भी चर्चा हुई।
9- माता उन्मुखीकरण बैठक हेतु सभी माताओं को जागरूक कर बालवाटिका को सुदृढ़ करने पर भी चर्चा की गई।
11-इसके अतिरिक्त स्वच्छता ,वृक्षारोपण, नियमित गृह कार्य की जांच आदि विषयों पर भी चर्चा परिचर्चा की गई।
10-मध्याह्न भोजन योजना के नियमित अनुश्रवण हेतु मां समूह के सदस्यों की सक्रिय भागीदारी हेतु चर्चा की गई।
अंत में पिछली बैठक में हुए निर्णयों पर चर्चा करते हुए आगामी बैठक हेतु योजना बनाते हुए उपस्थित समस्त सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अध्यक्ष की अनुमति से बैठक समाप्ति की घोषणा की
0 टिप्पणियाँ