> _प्राथमिक शिक्षक समायोजन मामला:6 नवंबर 2024 को सुनाया जाएगा एकल पीठ का समायोजन केस पर फैसला।न्यायमूर्ति श्री मनीष माथुर जी सुनाएंगे फैसला।_
Judgements ~
कल CJI मदरसों की संवैधानिक वैधता पर जजमेंट देंगे। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के निर्णय जिसमें मदरसों को धर्म निरपेक्षता के विरुद्ध बताया था इस मामले पर संवैधानिक पीठ अपना निर्णय सुनाएगी।
सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय उत्तर प्रदेश के समायोजन का जजमेंट छः नवंबर को कोर्ट न० 32 में जस्टिस मनीष माथुर सुनाएँगे। सरकार द्वारा छात्र नामांकन के अनुसार शिक्षकों को समायोजित करने का निर्णय लिया था जिस पर तमाम शिक्षकों ने नाना प्रकार के विरोध करते हुए एकल पीठ में मुक़दमा किया था। हमारी भी कई याचिका हैं इसमें।
#rana
0 टिप्पणियाँ