लखनऊ। प्रदेश में अब सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता (सीएचओ) के 7401 पदों पर भर्ती होगी। इससे पहले 5582 पदों पर आवेदन मांगे गए थे। पद बढ़ाने के साथ ही मानदेय भी 20500 से बढ़ाकर 25 हजार कर दिया गया है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। अंतिम तिथि 17 नवंबर है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संविदा के आधार पर 25 जनवरी को सीएचओ के 5528 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की
गई थी। अब इसे संशोधित कर दिया गया है। पदों की संख्या बढ़ा दी गई है। मानदेय बढ़ाने के साथ ही अधिकतम परफार्मेस बेस्ड इंसेटिव (पीबीआई) 15 हजार से घटाकर 10 हजार कर दिया गया है।
जिन लोगों ने जनवरी में आवेदन किया है, उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है। ऐसे अभ्यार्थियों को अपने आवेदन में संशोधन का मौका दिया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ