अमेठी सिटी। स्कूलों में नया प्रवेश लेने वाले बच्चों के लिए स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। बच्चों की स्कूल गतिविधियों में रुचि पैदा करने के लिए सालभर के अकादमिक कैलेंडर बनाया गया है, जिसमें सभी प्राथमिक विद्यालयों में खेल-खेल में शिक्षा व बच्चों के लिए खुशहाल, भयमुक्त, प्रेरक माहौल तैयार करने पर जोर है। नई शिक्षा नीति के तहत प्री-प्राइमरी शिक्षा में स्कूल रेडीनेस या विद्यारंभ कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
बेसिक शिक्षा विभाग के जिला समन्वयक प्रशिक्षण अभिनव पांडेय ने बताया कि विद्यालय में प्रवेश लेने वाले नए बच्चों को घर जैसा माहौल देने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे उन्हें विद्यालय में रुचि पैदा हो। इसके लिए सालभर की विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का कैलेंडर बनाया गया है। जिसमें कक्षा एक से तीन तक के बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
स्कूल में बच्चों को वार्मअप गतिविधियों व मानसिक एवं भावनात्मक विकास की गतिविधियों में प्रार्थना सभा और खेलकूद शामिल हैं। कक्षाओं में हिदी, गणित और अन्य विषयों का अभ्यास भी बच्चों को कराया जाएगा। जिला समन्वयक ने बताया कि यह कार्यक्रम शिक्षा सत्र के शुरुआत के तीन माह के लिए विशेष रूप से है। वहीं वर्षभर इस संबंध में एक बेहतर माहौल देने का प्रयास किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ