संपूर्ण समाधान दिवस में मोहनलालगंज पहुंचे भद्दी सिर्स गांव के माता प्रसाद खुद को जिंदा साबित करने के लिए डीएम के सामने फफक कर रो पड़े। डीएम सूर्यपाल गंगवार को बताया कि सत्यापन में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। गुहार लगाते हुए बोले, मैं जिंदा हूं साहब...बंद पेंशन शुरू करवा दीजिए। तहसील, ब्लॉक के चक्कर लगा रहा हूं, कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मृत दिखाने वाले कर्मचारी, अधिकारी सामने खड़ा होने के बावजूद जिंदा मानने को तैयार नहीं हैं। डीएम ने तत्काल जांच कर पेंशन जारी कराने का आदेश दिया।
इसी तरह आठ महीने से मेड़बंदी कराने के लिए राजस्व निरीक्षक (कानूनगो) के चक्कर लगा रहे बुजुर्ग बंशीलाल डीएम के सामने पहुंच कर रोने लगे। बोले फर्जी रिपोर्ट लगाकर शिकायत का निस्तारण कर दिया गया। डीएम ने फर्जी रिपोर्ट लगाने वाले कानून गो के खिलाफ कार्रवाई का आदेश एसडीएम को दिया। इसी तरह समेसी गांव में कागज पर ही बिजली का खंभा बदलने की शिकायत पर डीएम ने अवर अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश दिए। बुजुर्गों ने सोमवार को मोहनलालगंज में लगे सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम सूर्यपाल गंगवार व सीडीओ को अपनी समस्याएं सुनायी। डीएम ने अधिकारियों को शिकायतों के गुणवत्तापरक निस्तारण का निर्देश दिया। शिकाकतों के निस्तारण की पुष्टि शिकायतकर्ता से भी करने के निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 173 लोगों ने शिकायतें की। इसमें से 41 का मौके पर ही निस्तारण हो गया। मोहनलालगंज में ज़िलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने अकेले 32 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण कराया।
फर्जी निस्तारण करने वाले अधिकारी को नोटिस शेरपुरलवल में रहने वाले राम स्वरूप रावत ने डीएम को बताया कि 19 सितम्बर को ग्रामीणों ने आईजीआरएस पर जर्जर बिजली के खम्भे की शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर समेसी के अवर अभियंता ने बिना मौके पर गए ही बिजली के खम्भे को बदल देने की रिपोर्ट लगाकर शिकायत का निस्तारण कर दिया। पीड़ित मौके की फोटो लेकर आया था। जिस पर डीएम ने फर्जी रिपोर्ट लगाने वाले जेई को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ शिकायत का निस्तारण करने का आदेश दिया।
0 टिप्पणियाँ