👇Primary Ka Master Latest Updates👇

परीक्षा पर असमंजस बरकरार और तैयारी के लिए केवल एक माह बाकी

प्रयागराज। वैसे तो पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2024 इस साल दिसंबर के पहले सप्ताह में प्रस्तावित है लेकिन यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि परीक्षा निर्धारित समय पर हो सकेगी या नहीं। इस असमंजस में उलझे अभ्यर्थियों की परीक्षा से संबंधित तैयारी भी प्रभावित हो रही है।


पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2024 - आयोग की ओर से जनवरी 2024 में जारी कैलेंडर में 17 मार्च को प्रस्तावित थी। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले 576154 अभ्यर्थी अब तक एकाग्र होकर परीक्षा की तैयारी नहीं कर सके हैं, क्योंकि पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा तीन बार स्थगित की जा चुकी है।




11 फरवरी 2024 को आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा में


पेपर लीक प्रकरण के बाद 17 मार्च को प्रस्तावित पीसीएस परीक्षा स्थगित की गई थी।




इसके बाद परीक्षा जून में प्रस्तावित की गई। परीक्षा फिर स्थगित हुई और 27 अक्तूबर को इसकी नई प्रस्तावित तिथि घोषित की गई। इस बार भी परीक्षा स्थगित कर दी गई और अब दिसंबर के पहले सप्ताह में यह परीक्षा प्रस्तावित की गई है।


परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी प्रीतेश तिवारी, पंकज श्रीवास्तव, उदय सिंह का कहना है कि परीक्षा के आयोजन को एक माह शेष रह गए हैं और अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि आयोग परीक्षा समय से करा सकेगा या नहीं।


परीक्षा पूर्व की भांति एक दिन में होगी या दो दिन में कराई जाएगी, इस पर भी आयोग ने अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है। प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा को लेकर अभ्यर्थी उहापोह की स्थिति में हैं और एकाग्र होकर परीक्षा की तैयारी नहीं कर पा रहे हैं।




अभ्यर्थी रिपुरंजय राय, सूरज मिश्रा और राजन त्रिपाठी ने मांग की है कि आयोग दिसंबर में प्रस्तावित पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के आयोजन को लेकर स्थिति शीघ्र स्पष्ट करे।

पीसीएस परीक्षा के आयोजन लेकर अभ्यर्थियों ने बीते दिनों उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग का छह घंटे तक घेराव और आयोग के सामने चक्काजाम किया था। तब आयोग के सचिव ने अभ्यर्थियों के बीच आकर कहा था कि परीक्षा के आयोजन लेकर स्थिति शीघ्र स्पष्ट कर दी जाएगी।




आंदोलन की अगुवाई कर रहे प्रतियोगी छात्र पंकज पांडेय का कहना है कि काफी समय बीत गया लेकिन आयोग ने अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है। इस मसले पर मंगलवार शाम छह बजे मम्फोर्डगंज स्थित्त शिवाजी पार्क में अभ्यर्थियों को बैठक की जाएगी, जिसमें आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,