मुरादाबाद,। मझोला थाना क्षेत्र के लाकड़ी फाजलपुर में मंगलवार सुबह श्रीसाईं विद्या मंदिर स्कूल के उप प्रधानाचार्य शबाबुल आलम की सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी गई।
हत्याकांड को उस समय अंजाम दिया गया जब वह पैदल स्कूल जा रहे थे। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे बाइक से फर्राटा भरते हुए मौके से फरार हो गए। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। शबाबुल आलम के खिलाफ कुछ महीने पहले एक छात्र के टार्चर और
उसको आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कराया गया था। अब हत्या के बाद उनके भाई ने छात्र के ही दो बड़े भाइयों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
थाना मझोला के लाकड़ी फाजलपुर निवासी शबाबुल आलम (28 वर्ष) रोजाना की तरह मंगलवार सुबह करीब आठ बजे अपने घर से करीब दो सौ
मीटर दूर स्थित स्कूल के लिए पैदल ही निकले थे। छोटे भाई रियाजुद्दीन के मुताबिक वह भी भाई के साथ जा रहे थे लेकिन वह किसी से बात करने लगे तो शबाबुल आगे निकल गए। जब शबाबुल आलम कंपोजिटल विद्यालय के आगे पहुंचे तभी पीछे से बाइक सवार दो युवक आ गए। बाइक चला रहे युवक ने हेलमेट पहन रखा था जबकि बाइक पर पीछे बैठे युवक ने गले में गझछा डाल रखा था। युवक ने तमंचा निकाल कर शबाबुल के सिर में गोली मार दी। आरोपी मिनी बाईपास की ओर भाग निकले।
0 टिप्पणियाँ