हाथरस: शिक्षकों की शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाए जाने के लिए शासन की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत दीक्षा पोर्टल के माध्यम से बेसिक के प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों के व्यावसायिक विकास के लिए शार्ट कोर्स कराए जाने की व्यवस्था की गई है। इसमें दीक्षा पोर्टल के माध्यम से नई शिक्षा नीति के हिसाब से डिजीटल शिक्षा के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की ओर से बेसिक शिक्षा विभाग के प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों की शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाए जाने के लिए ऑनलाइन शार्ट कोर्स कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में शिक्षकों के लिए डिजिटल तकनीकी के एकीकरण पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इसे लेकर दीक्षा पोर्टल व मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों के निरंतर व्यवसायिक विकास के लिए शार्ट कोर्स की एक व्यवस्था बनाई गई है। यह सभी कोर्स डिजिटल साक्षरता और शिक्षा में प्रौद्योगिकी के प्रभावी उपयोग के लिए हैं। राज्य शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद के निदेशक डा. पवन कुमार ने शार्ट कोर्स से संबंधित जानकारी, कोर्स लिंक को प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों के साथ साझा करने के निर्देश दिए हैं।
0 टिप्पणियाँ