*फील्ड इन्वेस्टिगेटर (एफआई) के चयन में* प्रथमतः वरीयता डायट प्रशिक्षुओं का दी जाएगी। उसके बाद बी.एड./एम.एड. प्रशिक्षु, कॉलेज के छात्र, सेवानिवृत्त स्कूल शिक्षक, कक्षा 11 के छात्र तथा प्रशिक्षित शिक्षक जो सैम्पल्ड विद्यालय में कार्यरत न हो, होने चाहिए।
0 टिप्पणियाँ