👇Primary Ka Master Latest Updates👇

संस्कृत की बोर्ड परीक्षाएं शुरू, पहले दिन 4563 छात्रों ने छोड़ी परीक्षा

लखनऊ। प्रदेश में संस्कृत शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाएं बृहस्पतिवार से शुरू हो गईं। पहले दिन ही अनिवार्य संस्कृत का दोनों पालियों में पेपर था। पहली पाली में 4142 और दूसरी पाली में 421 समेत कुल 4563 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।


माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में बने राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम से परीक्षा की निगरानी की गई। पहले दिन पहली पाली में सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक पूर्व मध्यमा द्वितीय (10वीं) व उत्तर मध्यमा प्रथम (11वीं) की और दूसरी पाली में दोपहर दो से 5.15 बजे तक उत्तर मध्यमा द्वितीय (12वीं) की परीक्षाएं हुईं। परीक्षा प्रदेश के 247 केंद्रों पर हुई। इसमें 56700 विद्यार्थी शामिल होने थे। परिषद के सचिव शिवलाल ने बताया कि राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम के साथ ही मंडल व जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से भी परीक्षा की निगरानी हुई। सख्ती का ही असर रहा कि पहले दिन कोई नकलची नहीं पकड़ा गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,