👇Primary Ka Master Latest Updates👇

कई संगीन आरोप के मामले में बीईओ के खिलाफ डीएम ने बैठाई जांच

बरेली : आलमपुर जाफराबाद ब्लॉक के बीईओ पर कई गंभीर आरोप लगे हैं। शासन स्तर पर हुई शिकायत के बाद डीएम ने मामले में जांच बैठा दी है। डीएम के निर्देश पर बीएसए संजय कुमार ने माध्यमिक के वित्त एवं लेखाधिकारी राम आसरे गंगवार को जांच सौंपी है।
दिसंबर में ब्लॉक के कई शिक्षक और शिक्षिकाओं ने संयुक्त रूप से बीईओ के खिलाफ शासन में शिकायत की थी। आरोप था कि बीईओ शासनादेश के विपरीत ऑनलाइन निरीक्षण न कर ऑफलाइन करते हैं। 19 दिसंबर को ब्लॉक के त्रिकुनिया, हिम्मतपुर समेत कई स्कूलों का ऑफलाइन निरीक्षण किया गया। कुछ कमियां मिलने पर नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया। उसके बाद सुविधा

शुल्क लेकर समझौता कर लिया गया। जिन लोगों सुविधा शुल्क नहीं दिया, उन्हें चेतावनी पत्र जारी किए गए। शिक्षकों ने बीईओ पर कंपोजिट ग्रांट में 10 और बर्तन क्रय में 20 प्रतिशत, शिक्षकों की अनुपस्थिति पर पांच हजार और सीसीएल में तीन हजार रुपये की उगाही करने के आरोप भी लगाए थे। इस संबंध में बीईओ सतीश कुमार वर्मा का कहना है कि आरोपों को लेकर उनको कुछ नहीं कहना है। शिकायत की जानकारी मिली है। जांच अधिकारी मौके पर आकर पड़ताल करेंगे तो सच्चाई का पता चल जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,