👇Primary Ka Master Latest Updates👇

सड़क हादसे में बाइक सवार शिक्षक भाइयों की जान गई

राजापुर (चित्रकूट), संवाददाता। सगाई कार्यक्रम में जाते समय बुधवार शाम को बाइक सवार दो सगे शिक्षक भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। राजापुर थाना क्षेत्र में कर्वी मार्ग पर सामने से टक्कर मारने के बाद स्कॉर्पियो दोनों भाइयों को करीब सौ मीटर तक घसीटते ले गई। इस वजह से दोनों को गंभीर चोटें आई थीं। वहीं घटना के बाद कार समेत भागे चालक को मारकुंडी थाना पुलिस ने इटवां डुडैला बैरियर से पकड़ लिया। स्कॉर्पियो सवार लोग प्रयागराज में संगम स्नान कर लौट रहे थे।



बछरन गांव निवासी 59 वर्षीय दशरथ सिंह छोटे भाई 57 वर्षीय भरत लाल सिंह के साथ बाइक से शाम करीब साढ़े छह बजे राजापुर जा रहे थे। यहां उन्हें गांव के मुन्ना सोनी की बेटी की सगाई में शामिल होना था। पुलिस के मुताबिक मोहरवां के पास सामने से आ रही स्कॉर्पियो ने बाइक में टक्कर मार दी।

ागने के चक्कर में चालक दोनों को घसीटते हुए चला गया। पुलिस दोनों को राजापुर सीएचसी ले गई, यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दशरथ डीएवी इंटर कॉलेज प्रयागराज व भरतलाल कौशांबी जिला पंचायत इंटर कॉलेज पश्चिम शरीरा में प्रवक्ता थे। दोनों के दो-दो बेटे हैं। दशरथ का एक बेटा नेवी में अफसर है, जबकि भरत का एक बेटा डॉक्टर है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,