बदायूं, कस्बा के डाकखाना के रहने वाले व्यापारी केशव सिंघल की 82 वर्ष मां किशनलता देवी पिछले तीन दिनों से लापता हैं। जिससे परिवार में भारी चिंता का माहौल है। परिजनों ने उन्हें हरसंभव जगह तलाश किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। आखिरकार थक हारकर उन्होंने स्थानीय थाना पुलिस को तहरीर देकर मदद की गुहार लगाई। परिजनों ने बताया कि किशनलता देवी एक रिटायर्ड शिक्षिका हैं और उनकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है। अचानक बिना किसी को बताए घर से निकल जाने के बाद से उनका कोई पता नहीं चल पा रहा है।
0 टिप्पणियाँ