👇Primary Ka Master Latest Updates👇

शिक्षक ने मासूम को दिए करंट के झटके

मांडा,। चोरी का आरोप लगाकर प्राथमिक विद्यालय के एक अध्यापक ने कक्षा तीन के छात्र को बुरी तरह पीटा। प्रधानाध्यापक कक्ष में छात्र को ले जाकर करंट का झटका देने का भी आरोप है, लेकिन छात्र द्वारा चोरी की पुष्टि नहीं हुई।

क्षेत्र के बघौरा खवासान गांव निवासी राधेश्याम बिंद का नाती सात वर्षीय मध्यांश बिंद प्राथमिक विद्यालय गिरधरपुर में कक्षा तीन में पढ़ता है। शुक्रवार को इस विद्यालय के प्रधानाध्यापक मांडा ब्लॉक में आयोजित एसएमसी की बैठक में चले गये। इसी दौरान विद्यालय के एक छात्र ने विद्यालय के एक अध्यापक से शिकायत की कि उसका डेढ़ सौ रुपये किसी ने चुरा लिया है। शिकायत पर शक के आधार पर विद्यालय के अध्यापक ने मध्यांश को बुलाकर पहले उसकी छात्रों के सामने तलाशी ली। उसके पास कथित चोरी के रुपये न मिलने पर अध्यापक ने उसे डंडे व थप्पड़ों से जमकर पीटा। छात्र के परिजनों ने बताया कि प्रधानाध्यापक के कमरे में ले जाकर छात्र को करंट का झटका भी अध्यापक ने दिया। घर पहुंच कर छात्र ने रोते हुए अपनी व्यथा घर वालों को बतायी, तो घर वाले छात्र को लेकर थाने पहुंचे, लेकिन इसी बीच विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने फोन करके छात्र के परिजनों को सोमवार को विद्यालय में बुलाते हुए यह आश्वासन दिया है कि वे मामले में दोषी अध्यापक के खिलाफ अधिकारियों को जानकारी देकर दंडित कराएंगे। मध्यांश को पहले भी इसी अध्यापक ने पीटा था। उस बार भी लोगों ने समझौता करवा दिया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,