👇Primary Ka Master Latest Updates👇

17 हजार छात्रों के अंक अपलोड नहीं, 420 स्कूलों को नोटिस

प्रदेश के 62 जिलों के 420 विद्यालयों ने शैक्षिक सत्र 2024-25 में अध्ययनरत हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं के विद्यालय स्तर पर आयोजित आंतरिक मूल्यांकन के अंक और इंटरमीडिएट के नैतिक, योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा के अंक यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर अब तक अपलोड नहीं किया है।
हाईस्कूल के 7235 और इंटर के 9862 कुल 17 हजार से अधिक परीक्षार्थियों के अंक अपलोड न करने को गंभीरता से लेते हुए बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने इन स्कूलों के प्रधानाचार्यों को नोटिस दिया है। इन विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को अंतिम अवसर देते हुए निर्देशित किया है कि छात्र-छात्राओं के हाईस्कूल आंतरिक मूल्यांकन अथवा इंटरमीडिएट के नैतिक, योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा के अंक परिषद की वेबसाइट पर सात अप्रैल की शाम चार बजे तक प्रत्येक दशा में अपलोड करना सुनिश्चित करें।

निर्धारित समय तक अंक अपलोड न किए जाने पर संबंधित परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हो जाएंगे। निर्धारित समय तक अंक अपलोड न करने के कारण यदि किसी परीक्षार्थी का परीक्षा परिणाम प्रभावित होता है तो उसके लिए संबंधित प्रधानाचार्य एवं शिथिल पर्यवेक्षण के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक पूरी तरह से जिम्मेदार होंगे।

प्रयागराज के स्कूल ने नहीं दिए अंक

अंक अपलोड नहीं करने पर जिले के 16 स्कूलों को नोटिस दिया गया है। बीएनडी मेमोरियल गर्ल्स इंटर कॉलेज उग्रसेनपुर, दरबारी लाल विजय कुमार इंटर कॉलेज बेगम बाजार, केएन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटवा, शैल निकेतन गर्ल्स उच्चतर हाईस्कूल नैनी, आदर्श गर्ल्स उच्चतर माध्यमिक ऊंचडीह बाजार उरुवा, बीआरएलडी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पड़िला महादेव, एस. बालिका इंटर कॉलेज बड़ोखर कोरांव, एसडीवाईएस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुलापुर हंडिया, सीपी गौतम झलवा आदि का नाम शामिल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,