👇Primary Ka Master Latest Updates👇

एक समान नियमावली से 33 हजार पदों पर भर्ती का रास्ता हो गया साफ

अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों और राजकीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक व प्रवक्ता के पदों पर भर्ती के लिए एक समान नियमावली लागू होने के बाद शिक्षकों के तकरीबन 33 हजार पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया है।

अभ्यर्थियों की नजर अब उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) और उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग पर है, जिन्हें रिक्त पदों पर भर्तियां पूरी करानी हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग एलटी ग्रेड शिक्षक (सहायक अध्यापक) व प्रवक्ता के कुल 8905 पदों का अधियाचन भेजा जा चुका है, जिनमें एलटी ग्रेड के 7258 पद व प्रवक्ता के 1647 पद हैं।

एलटी ग्रेड में पुरुष वर्ग के 4785 पदों व महिला वर्ग के 2473 पदों और प्रवक्ता में पुरुष वर्ग के 817 व महिला वर्ग के 2473 पदों पर भर्ती होनी है। नई नियमावली के तहत अर्हता पूरी तरह से स्पष्ट किए जाने के बाद अभ्यर्थियों को अब ये दोनों भर्तियां शुरू होने का इंतजार है। अभ्यर्थियों को उम्मीद है कि आयोग जल्द ही इन भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी करेगा।

वहीं, अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक (टीजीटी) व प्रवक्ता (पीजीटी) के कुल 24849 पद रिक्त हैं। इनमें सहायक अध्यापक के 20465 व प्रवक्ता के 4384 पद शामिल हैं। इन पदों पर उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग को भर्ती करनी है।

हालांकि, आयोग को अभी इन पदों का अधियाचन नहीं मिला है लेकिन आयोग के प्रतिनिधि रिक्त पदों पर भर्ती शुरू करने के लिए तीन बार माध्यमिक शिक्षा विभाग के अफसरों के साथ बैठक कर चुके हैं।

फिलहाल, अशासकीय व राजकीय विद्यालयों में अब शिक्षक भर्ती के लिए एक समान नियमावली लागू हो जाने से अर्हता का विवाद पूरी तरह से खत्म हो गया है और ऐसे में दोनों आयोगों के सामने भर्ती शुरू करने के लिए कोई बाधा नहीं रह गई है। प्रतियोगी छात्र मोर्चा के अध्यक्ष विक्की खान का कहना है कि राजकीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक की सात साल से नई भर्ती नहीं आई है।

वहीं, प्रवक्ता के पदों पर भर्ती के लिए वर्ष 2020 के बाद कोई नया विज्ञापन जारी नहीं हुआ। इसी तरह अशासकीय विद्यालयों टीजीटी व पीजीटी के पदों पर वर्ष 2022 के बाद से नया विज्ञापन नहीं आया है। अशासकीय व राजकीय विद्यालयों में एक समान नियमावली लागू होने से अर्हता का विवाद नहीं रह गया है। ऐसे में दोनों आयोग को भर्ती प्रक्रिया तत्काल शुरू कर देनी चाहिए।

सहायक कुलसचिव भर्ती परीक्षा आज से

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय (केंद्रीयित) सेवा सहायक कुलसचिव परीक्षा-2024 प्रयागराज के 15 केंद्रों में 27 व 28 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। सहायक कुलसचिव के 38 पदों के लिए 6569 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से यह परीक्षा 27 अप्रैल को दो सत्रों में सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे व दो से पांच बजे तक और 28 अप्रैल को एक सत्र में सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 तक कराई जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापक एवं 50 फीसदी अंतरीक्षक उसी विद्यालय से और सह केंद्र व्यवस्थापक एवं 50 प्रतिशत वाह्य अंतरीक्षक दूसरे विद्यालय के तैनात किए जाएंगे। ब्यूरो

न्यायालय के आदेश पर स्टाफ नर्स के पद पर चयन

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्टाफ नर्स/सिस्टर ग्रेड-2 (पुरुष/महिला) परीक्षा-2021 में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश पर एक पद पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग में बबिता श्रीवास्तव को अनारक्षित श्रेणी की महिला शाखा की रिक्ति के सापेक्ष सफल घोषित किया है। यह जानकारी आयोग की अनुसूचिव सुनीता गौतम ने दी। व्यूरो

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,