नई दिल्ली, ईपीएफओ ने पीएफ खाते के यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) को सक्रिय करने की प्रक्रिया को आसान बना दिया है। इसके लिए आधार आधारित चेहरा सत्यापन की सुविधा शुरू की गई है।
इसके तहत उमंग ऐप के माध्यम कर्मचारी खुद ही यूएएन को सक्रिय कर सकेंगे। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को बताया कि इस सुविधा से यूएएन में मोबाइल नंबर और नाम संबंधी अन्य त्रुटियां होने की गुंजाइश खत्म हो जाएगी। अभी तक यूएएन सिर्फ नियोक्ता द्वारा सक्रिय किया जाता है। कई बार उसमें कई त्रुटियां कर दी जाती हैं, जिसके चलते कर्मचारी को धनराशि निकालने या अन्य लाभ लेने के लिए अपनी जानकारी को पोर्टल पर जाकर अपडेट कराना पड़ा है। कई बार इसमें अधिक समय लगता है।
इसके अलावा, अब तक ईपीएफओ पोर्टल पर आधार ओटीपी सत्यापन के माध्यम से यूएएन को सक्रिय करने की अलग प्रक्रिया थी, जिसे सदस्य को पूरा करना होता था। इससे कई बार भ्रम की स्थिति उत्पन्न होती थी। नई सुविधा में इस तरह की तमाम दिक्कतें खत्म हो जाएंगी।
ऐसे हुई गड़बड़ी: वित्त वर्ष 2024-25 में 1.26 करोड़ से अधिक यूएएन जनरेट हुए, लेकिन उनमें से केवल 44.68 लाख से अधिक ही सक्रिय हो पाए। इसे लेकर नियोक्ता को बार-बार संदेश भेजा गया लेकिन उन्होंने आधार यूएएन को सक्रिय नहीं किया।
0 टिप्पणियाँ